कोरबा | छत्तीसगढ़ के कोरबा में पुलिस ने कंस्ट्रक्शन कंपनी में चोरी करते तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों में पति-पत्नी और उनका दोस्त शामिल है। कंस्ट्रक्शन कंपनी में घुसकर आरोपी नकदी और सामान ले गए थे। तीनों चोरी करते हुए सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गए। इसके बाद पुलिस ने पहचान कर उन्हें पकड़ लिया। मामला सिविल लाइन थाना क्षेत्र का है।जानकारी के मुताबिक, शिवाजी नगर स्थित दीपक कंस्ट्रक्शन के कार्यालय में शुक्रवार रात चोरों ने घुसकर 50 हजार रुपये, लैपटॉप और अन्य सामान चोरी कर लिया था। अगले दिन जब कंपनी कर्मचारियों ने संचालक दीपक नंदी को दफ्तर में चोरी होने की सूचना दी। इस पर उन्होंने थाने में मामला दर्ज करा दिया।

पुलिस पहुंची और दफ्तर में लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच की तो उसकी फुटेज में एक महिला सहित तीन लोग चोरी करते हुए दिखाई दिए। इसके बाद पुलिस ने आरोपियों की पहचान कर उन्हें पकड़ लिया।थाना प्रभारी नितिन उपाध्याय ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों में अटल आवास निवासी मनीष गुप्ता, उसकी पत्नी सुमित्रा और एक अन्य साथी राहुल शामिल हैं। तीनों ने साजिश रचकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया। आरोपियों के पास से पुलिस ने चोरी का लैपटॉप और अन्य सामान बरामद कर लिया है। बताया जा रहा है कि मनीष की पत्नी सुमित्रा का आरोपी राहुल दोस्त है। तीनों ने मिलकर पहले कंपनी की रेकी की और फिर देर रात वहां चोरी की वारदात की। फिलहाल तीनों से पूछताछ जारी है।