जोधपुर । केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने एकबार फिर राज्य में बिजली संकट को लेकर गहलोत सरकार पर तीखा हमला बोला। उन्होंने पूछा कि कांग्रेस सरकार के समय ही बिजली संकट क्यों गहराता है? इसकी जांच हो तो बहुत लंबे भ्रष्टाचार के तंत्र महंगी बिजली खरीदने के नाम पर जरूर मिलेंगे। पूरी दुनिया ने यह तय किया है कि ग्लोबल टेंपरेचर को 2 डिग्री वृद्धि तक ही सीमित रखने के लिए हम अक्षय ऊर्जा पर काम करेंगे। मुझे इस बात की प्रसन्नता है, जो परिस एग्रीमेंट में भारत एकमात्र ऐसा देश है, जिसने जो कमिटमेंट किया था कि हम 40,000 मेगावाट अक्षय ऊर्जा बनाएंगे। हम उस लक्ष्य से ज्यादा प्राप्त कर चुके हैं