शेयर बाजार में  हफ्ते के चौथे कारोबारी दिन गुरुवार को बाजार कमजोर होकर खुला है। बाजार खुलते समय सेंसेक्स लगभग 228 अंकों की गिरावट के साथ 58,877 अंकों पर कारोबार करता दिखा। वहीं दूसरी ओर, निफ्टी 17500 अंकों के लेवल से नीचे फिसल कर 17434.90 अंकों  पर कारोबार कर रहा था। गुरुवार को बाजार के शुरुआती कारोबारी सेशन में इंडसइंड बैंक के शेयरों में पांच प्रतिशत जबकि हिंडालकों के शेयरों में तीन प्रतिशत की गिरावट दिख रही है। सेंसेक्स बेंचमार्के के 30 शेयरों में 26 शेयर लाल निशान पर कारोबार करते दिख रहे हैं।

अमेरिकी डॉलर सूचकांक के 113 अंक से ऊपर चले जाने से गुरुवार को भारतीय रुपया अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले 83.075 के एक नए रिकॉर्ड निचले स्तर पर पहुंच गया। घरेलू मुद्रा में इस कैलेंडर वर्ष 2022 में अब तक 11% से अधिक की गिरावट दर्ज की जा चुकी है। अमेरिकी डॉलर में लगातार मजबूती आने से बुधवार को रुपया पहली बार डॉलर के मुकाबले 83 रुपये के लेवल को पार कर गया।