राजस्थान भारत का एक ऐसा राज्य है, जो दुनियाभर में अपने अनूठी संस्कृति और परंपराओं के लिए जाना जाता है। शानदार किलों, महलों, झीलों और अपने खानपान के लिए देश-विदेश में मशहूर राजस्थान नहीं देखा, तो क्या देखा। जी हां, ये जगह है ही ऐसी कि जिसके बारे में यही कहा जाता है कि घुमक्कड़ी के शौकीन हैं, तो राजस्थान देखना बिल्कुल मिस न करें। यहां आज भी आपको राजा-महाराजाओं की विरासत देखने को मिल जाएगी। अगर आपने अभी तक इस जगह की खूबसूरती को एक्सप्लोर नहीं किया है, तो नवंबर या दिसंबर में कर सकते हैं यहां का प्लान, क्योंकि आईआरसीटीसी लेकर आया है एक शानदार मौका। आइए जानते हैं इस पैकेज के बारे में।

आईआरसीटीसी राजस्थान टूर पैकेज    

पैकेज का नाम- ROYAL RAJASTHAN EX MUMBAI

पैकेज की अवधि- 8 रात और 9 दिन

ट्रैवल मोड- फ्लाइट

डेस्टिनेशन कवर्ड- बीकानेर, जयपुर, जैसलमेर, जोधपुर, उदयपुर

मिलेगी यह सुविधा

1. आने-जाने के लिए फ्लाइट की टिकट मिलेगी।

2. रुकने के लिए होटल की सुविधा मिलेगी।

3. टूर पैकेज में ब्रेकफास्ट और डिनर की सुविधा मिलेगी।

4. घूमने के लिए एसी व्हीकल की भी सुविधा मिलेगी।

यात्रा में लगेगा इतना शुल्क

यात्रा का शुल्क नवंबर महीने में अलग और दिसंबर महीने में अलग है। 

1. अगर आप इस ट्रिप पर अकेले यात्रा करते हैं, वो भी नवंबर महीने में तो आपको 65,100 रुपये चुकाने होंगे।

2. वहीं दो लोगों के लिए 50,100 रुपए प्रति व्यक्ति शुल्क देना होगा।

3. तीन लोगों को प्रति व्यक्ति 47,00 रुपए का शुल्क देना होगा।

4. बच्चों के लिए आपको अलग से शुल्क का भुगतान करना होगा। बेड के साथ (5-11 साल) 40,500 और बिना बेड के 34,300 रुपए देने होंगे।

दिसंबर महीने के लिए यात्रा का शुल्क

अकेले यात्रा कर रहे हैं, तो 69,100 रुपए

दो लोगों के साथ जा रहे हैं, तो प्रति व्यक्ति 54,100 रुपए

तीन लोगों के लिए प्रति व्यक्ति यात्रा का खर्च 51,000 रुपए है।

IRCTC ने ट्वीट करके दी जानकारी

आईआरसीटीसी ने अपने इस टूर पैकेज के बारे में जानकारी देते हुए एक ट्वीट शेयर किया है। जिसमें बताया है कि अगर आप राजस्थान के मनमोहक दृश्यों का दीदार करना चाहते हैं, तो आईआरसीटीसी के इस शानदार टूर पैकेज का लाभ उठा सकते हैं।

ऐसे करा सकते हैं बुकिंग

आप इस टूर पैकेज के लिए बुकिंग आईआरसीटीसी की ऑफिशियल वेबसाइट के जरिए कर सकते हैं। इसके अलावा आईआरसीटीसी पर्यटक सुविधा केंद्र, अंचल कार्यालयों और क्षेत्रीय कार्यालयों के जरिए भी बुकिंग की जा सकती है। पैकेज से जुड़ी ज्‍यादा जानकारी के ल‍िए आप आईआरसीटीसी ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।