सनातन धर्म की मान्यताओं के अनुसार, घर में तुलसी का पौधा होना बेहद शुभ होता है. लगभग सभी प्रकार की पूजा-पाठ में तुलसी के पौधे की पत्तियों का इस्तेमाल किया जाता है. भगवान विष्णु की पूजा तो तुलसी के बिना अधूरी मानी जाती है. इसके अलावा, आयुर्वेद में भी तुलसी को एक चमत्कारी औषधि बताया गया है. तुलसी के पौधे को घर में रखने में कुछ विशिष्ट नियमों को ध्यान में रखना बेहद जरूरी होता है. हिन्दू मान्यताओं के अनुसार, तुलसी के पौधे में साक्षात माता लक्ष्मी निवास करती हैं. आपने ज़्यादातर लोगों के घरों की बालकनी या घर के आंगन में तुलसी लगी हुई देखी होगी. इसके अलावा, कुछ लोग तुलसी के पौधे को अपनी रसोई में भी रखते हैं, लेकिन क्या तुलसी के पौधे को रसोई में रखा जा सकता है? इस बारे में न्यूज़ 18 हिंदी को विस्तार से बताया भोपाल निवासी ज्योतिषी एवं वास्तु सलाहकार पंडित हितेंद्र कुमार शर्मा ने.

क्या रसोई में रखा जा सकता है तुलसी का पौधा?
हिन्दू धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, रसोई में माता अन्नपूर्णा निवास करती है. माता अन्नपूर्णा माता लक्ष्मी की सहायक मानी गई हैं. ऐसे में तुलसी का पौधा रसोई में लगाएं, तो यह शुभ माना जाता है. तुलसी का पौधा रसोई में लगा देने से माता लक्ष्मी और माता अन्नपूर्णा एक ही जगह पर हो जाती है.

यह आपके घर के लिए बेहद सकारात्मक हो सकता है. हालांकि तुलसी के पौधे को रसोई में रखने के लाभ हैं तो इसके कुछ नियम भी है. यदि तुलसी के पौधे को रसोई में रखते समय इन नियमों का पालन न किया जाए, तो तुलसी के पौधे की शुद्धता नष्ट हो सकती है.

कैसे रखें रसोई में तुलसी का पौधा?
तुलसी का पौधा रसोई में रखते समय इस बात का ध्यान अवश्य रखें, कि तुलसी के पौधे के आस-पास गंदगी न हो.
इसके अलावा जूठे बर्तन भी तुलसी के पौधे के आस पास न रखे जाएं. ऐसा होने से घर में वास्तु दोष उत्पन्न हो सकता है.
यदि आप तुलसी का पौधा रसोई में रख रहे हैं. तो उसकी प्रतिदिन पूजा करनी बेहद ज़रूरी है, साथ ही तुलसी के पौधे में प्रतिदिन दिया भी जलाना चाहिए.
रविवार का दिन छोड़कर अन्य दिनों में आप तुलसी की पूजा अनिवार्य रूप से कर सकते हैं.