मुंबई । छोटे परदे की एक्ट्रेस रुपाली गांगुली और उनकी सौतेली बेटी ईशा वर्मा के बीच एक बार पुन: विवाद शुरु हो गया है। हाल ही में, ईशा वर्मा ने रुपाली गांगुली को निशाने पर लेते हुए उन्हें दुष्ट सौतेली महिला कहा है। दरअसल, यह विवाद उस दिन बढ़ा, जब ईशा के बर्थडे पर इस केस की अगली सुनवाई की तारीख तय की गई।
इस पर गुस्से में आई ईशा ने बिना रुपाली को टैग कर सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया। इसमें ईशा ने लिखा, मेरे बर्थडे पर कोर्ट की अगली तारीख तय करने के लिए दुष्ट सौतेली महिला का धन्यवाद। कितनी उदार हो और हां, पिछले 4 महीनों से मेरी जासूसी करने और मेरी हर सोशल मीडिया एक्टिविटी की निगरानी करने के लिए धन्यवाद। ईशा ने यह आरोप भी लगाया कि रुपाली गांगुली उनकी सोशल मीडिया एक्टिविटी की जासूसी कर रही हैं। वहीं, इस बीच रुपाली गांगुली के वकील सना रईस खान ने पुष्टि की थी कि एक्ट्रेस को ईशा के खिलाफ मानहानि मामले में अंतरिम राहत मिली है। इसके अनुसार, सभी प्लेटफार्म्स पर झूठी और हानिकारक सामग्री पर रोक लगाने का आदेश दिया गया था, ताकि रुपाली की प्रतिष्ठा को और नुकसान से बचाया जा सके। यह विवाद उस समय शुरू हुआ था, जब ईशा वर्मा का पुराना पोस्ट एक्स प्लेटफार्म पर वायरल हुआ था। इसमें उन्होंने आरोप लगाया था कि जब उनके पिता अश्विन रुपाली से फोन पर बात करते हैं, तो वह उन्हें जान से मारने की धमकी देती हैं।
इसके साथ ही, ईशा ने यह भी आरोप लगाया था कि रुपाली उनके पिता को गलत दवाइयां देती हैं। इन आरोपों के बाद, रुपाली ने ईशा के खिलाफ 50 करोड़ रुपये का मानहानि केस दायर किया था। अब दोनों के बीच यह विवाद और भी बढ़ता जा रहा है, और आगे की कानूनी लड़ाई में कौन किसे हरा पाएगा, यह तो वक्त ही बताएगा। बता दें कि कुछ महीने पहले, ईशा ने रुपाली पर हैरेसमेंट के गंभीर आरोप लगाए थे, जिसके बाद रुपाली ने मानहानि का केस दायर किया था। इस कानूनी कार्रवाई के बाद, कुछ समय तक तो ईशा शांत रही, लेकिन अब एक बार फिर दोनों के बीच का विवाद तूल पकड़ चुका है।