जयपुर । जयपुर विकास प्राधिकरण द्वारा जोन-05 में जविप्रा की बिना अनुमति व स्वीकृति के अग्र जीरो सेटबैक पर बिल्डिग बॉयलॉज का गंभीर वॉयलेशन कर रातों-रात पिल्लर खडे कर अवैध रूप से शटरिग की जा रही थी जिसे प्रारम्भिकर स्तर पर ही ध्वस्त किया गया। मुख्य नियंत्रक प्रवर्तन श्री रघुवीर सैनी ने बताया जोन-05 के क्षेत्राधिकार महेश नगर में अवस्थित अवधपुरी-प्रथम प्लाट न. 45 में करीब 10 बाई 30 में बिना जविप्रा की अनुमति स्वीकृति के जीरो सेटबेक पर पिल्लर खडे करने पर समझाइश कर अवैध निर्माण कार्य को शिकायत प्राप्ति पर रूकवाया गया परन्तु निर्माणकर्ता द्वारा जीरो सेटबेक पर बिल्डिग बॉयलॉज का गंभीर वॉयलेशन कर रातों-रात दु्रतगति से अवैध रूप से पिल्लर खडे कर शटरिग कर छत भरने की तैयारी की जा रही थी जिसकी पुन: शिकायत प्राप्ति पर जोन-05 के राजस्व व तकनीकी स्टॉफ की निशादेही पर प्रवर्तन दस्ते द्वारा जेसीबी मशीनों व मजदूरों की सहायता से पूर्णत: ध्वस्त किया गया। कार्यवाही के दौरान विरोध कर शान्ति भग करने पर धारा 151 सीआरपीसी में अन्तर्गत स्थानीय पुलिस थाना महेश नगर के द्वारा गिरफ्तारी की गई। उक्त कार्यवाही प्रवर्तन अधिकारी जोन-05, 12 तथा प्राधिकरण में उपलब्ध जाप्ते, लेबर गार्ड एवं जोन में पदस्थापित राजस्व व तकनिकी स्टॉफ की निशादेही पर प्रवर्तन दस्ते द्वारा सम्पादित की गई।