राजस्थान में युवाओं के लिए निकली नौकरियां, आज ही कर दें अप्लाई
जयपुर । राजस्थान में नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर आई है। राजस्थान सरकार ने नेशनल स्वास्थ्य मिशन और राजस्थान मेडिकल एजुकेशन सोसायटी के 28 पदों पर 13 हजार 252 वैकेंसी निकाली है। इसके लिए 12वीं पास से लेकर ग्रेजुएशन कर चुके उम्मीदवार राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की वेबसाइट पर जाकर बुधवार से 1 मई तक ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं।
इसके बाद कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट के आधार पर उम्मीदवारों का चुनाव होगा। बता दें कि राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा आयोजित सभी भर्तियां संविदा आधारित होंगी। जिसकी समय अवधि को राज्य सरकार द्वारा बढ़ाया या कम किया जा सकता है।
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा निकाली गई इन भर्ती परीक्षाओं में 1 मई तक आवेदन की प्रक्रिया पूरी होने के बाद जून में भर्ती परीक्षा का आयोजन होगा। इसके बाद 2 से 12 जून तक अलग-अलग भर्ती परीक्षाओं का आयोजन होगा। इसके बाद बोर्ड द्वारा जून और जुलाई में ही भर्ती परीक्षा की आंसर-की जारी कर अभ्यर्थियों से आपत्ति मांगी जाएगी। इसके बाद 13 नवंबर तक सभी भर्तियों का फाइनल रिजल्ट जारी होगा।
बात दें कि अलग-अलग कैटेगरी में होने वाली इन सभी भर्ती परीक्षा का टेस्ट कंप्यूटर या टैबलेट आधारित होगा। इसमें से दोगुना अभ्यर्थियों को डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए बुलाया जाएगा। इसके आधार पर उम्मीदवारों का सिलेक्शन किया जाएगा। भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने के लिए उम्मीदवार की उम्र 18 से 40 साल होनी जरूरी है। वहीं, आरक्षित श्रेणी को 40 साल से ज्यादा का होने पर भी भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने की छूट दी जाएगी।