भोपाल ।  मध्य प्रदेश में आदिवासी मजदूर पर पेशाब करने की घटना के बाद से कांग्रेस भाजपा पर लगातार हमलवार है। पूर्व मुख्यमंत्री व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने ट्वीट कर राज्य सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि राज्य में अत्याचार की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं और सरकार अभिनय में व्यस्त है। मध्य प्रदेश में घटित हो रही घटनाओं को लेकर कमलनाथ ने ट्वीट कर कहा कि अनुसूचित जाति, जनजाति, अल्पसंख्यक और महिलाओं पर अत्याचार हो रहा है और सरकार केवल लीपापोती और अभिनय में व्यस्त है। हमें इस हालात को बदलना है और सुखी-समृद्ध मध्य प्रदेश बनाना है, जहां बेटियां और सभी समाज सुरक्षित हों।

आखिर कब जागेगी शिवराज सरकार की आत्मा

नाथ ने विदिशा की घटना पर ध्यान केंद्रित करते हुए कहा कि वहां एक बेटी छेड़छाड़ से तंग आकर पहले आत्महत्या करती है और फिर न्याय नहीं मिलने से दुखी उसके पिता को भी आत्महत्या करनी पड़ती है। डबरा में अल्पसंख्यक समुदाय के युवक पर अत्याचार का वीडियो सामने आया है। प्रदेश से हर दिन अमानवीय और नागरिकों को सताए जाने की घटनाएं सामने आ रही हैं। ये घटनाएं भी अगर शिवराज सरकार की आंखें नहीं खोल सकतीं तो आखिर कौन सा अत्याचार देखने के बाद इनकी आत्मा जागेगी।