भोपाल । भाजपा कार्यालय में रविवार को विधानसभा चुनाव को लेकर समितियों की जिम्मेदारी पर मंथन हुआ। इस बैठक में केंद्रीय मंत्री व प्रदेश चुनाव प्रभारी भूपेंद्र यादव, राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय, प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा समेत अन्य बड़े नेता और पदाधिकारी मौजूद रहे।
बीजेपी जल्द ही प्रचार प्रसार समिति, सोशल मीडिया समूह, साहित्य सांस्कृतिक समूह, ऐविएशन समिति, स्टार प्रचारक समिति, कॉल सेंटर समिति और विस्तारक समूह की जिम्मेदारी तय होगी।चुनाव से जुड़ी समितियों में मंत्रियों को भी जिम्मेदारी मिलेगी। निगम, मंडल, आयोग, प्राधिकरण के अध्यक्ष उपाध्यक्ष को भी जिम्मेदारी मिलेगी। कैबिनेट मंत्री विश्वास सारंग, महेंद्र सिंह सिसोदिया, ओम प्रकाश सखलेचा, मोहन यादव, राज्य मंत्री इंदर सिंह परमार, आशुतोष तिवारी, शैलेंद्र बरूरा और शैलेंद्र शर्मा को जिम्मेदारी मिलेगी। इसके अलावा प्रदेश पदाधिकारी उमाशंकर गुप्ता, रजनीश अग्रवाल, हितेश वाजपेई, राहुल कोठारी को जिम्मेदारी मिलेगी।

बीजेपी जीवंत राजनीतिक दल: तोमर
केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर का कहना है कि बीजेपी जीवंत राजनीतिक दल है। हम चुनाव के मुहाने पर खड़े हैं। कई महत्वपूर्ण विषयों पर बैठक हुई। कामकाज से लेकर इलेक्शन मैनेजमेंट को लेकर मंथन हुआ। बीजेपी चुनाव के लिए पूरी तरह तैयार है। 2023 में बहुमत की सरकार बनाएंगे। कांग्रेस को परास्त करेंगे। समितियों के नाम समेत कई कामकाज तय हुए हैं।