ऑस्ट्रेलिया के स्टार तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने साफ किया है कि पाकिस्तान में चल रही चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर रहने के उनके फैसले के पीछे बड़ा कारण टखने का दर्द है. हाल ही में श्रीलंका में सीरीज के दौरान टखने में दर्द के अलावा बाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने यह भी कहा था कि उनके फैसले के पीछे कुछ ‘व्यक्तिगत विचार’ भी थे.

चैंपियंस ट्रॉफी से क्यों बाहर हुए मिचेल स्टार्क?
मिचेल स्टार्क ने एक पॉडकास्ट पर कहा, ‘कुछ अलग-अलग कारण हैं, कुछ व्यक्तिगत विचार हैं. टेस्ट सीरीज के दौरान मेरे टखने में थोड़ा दर्द था, इसलिए मुझे बस इसे ठीक करने की जरूरत है. बेशक (वर्ल्ड) टेस्ट (चैंपियनशिप) फाइनल होने वाला है और उसके बाद वेस्टइंडीज का दौरा है. कुछ आईपीएल क्रिकेट भी है.’

स्टार्क ने अब पूरी दुनिया के सामने खोल दिया राज
मिचेल स्टार्क ने कहा, ‘लेकिन मेरे दिमाग में सबसे ऊपर फाइनल टेस्ट है. अपने शरीर को ठीक करूंगा, अगले कुछ महीनों में कुछ क्रिकेट खेलूंगा और फिर (डब्ल्यूटीसी) फाइनल के लिए तैयार हो जाऊंगा.’ 35 वर्षीय मिचेल स्टार्क ने इन गर्मियों में भारत और श्रीलंका के खिलाफ सात टेस्ट मैच खेले हैं और ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाजों में सबसे व्यस्त रहे.

स्टार्क IPL में दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलेंगे
ऑस्ट्रेलिया के लिए आगामी कार्यक्रम काफी व्यस्त है जिसमें जून में लॉर्ड्स में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) का फाइनल होना है. उसके बाद वेस्टइंडीज का तीन टेस्ट का दौरा है. स्टार्क आगामी इंडियन प्रीमियर लीग में दिल्ली कैपिटल्स के लिए भी खेलेंगे.