भारतीय टीम वेस्टइंडीज के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज खेल रही है। ऐसे में टीम ने इससे पहले टेस्ट और वनडे सीरीज में जीत हासिल की।गुरुवार को भारत और वेस्टइंडीज के बीच ब्रायन लारा स्टेडियम तारोबा त्रिनिदाद में पहला टी20 मैच खेला, जिसमें भारत के दो खिलाड़ियों मुकेश कुमार और तिलक वर्मा Tilak Verma T20 Debut ने अपने टी20 करियर का डेब्यू किया। युजवेंद्र चहल ने मुकेश को टी20 team India T20 की डेब्यू कैप सौंपी।

इसके चलते मुकेश कुमार Mukesh Kumar ने एक अनोखा रिकॉर्ड अपने नाम किया है। दरअसल मुकेश कुमार टी नटराजन के बाद दूसरे ऐसे भारतीय खिलाड़ी हैं, जिन्होंने एक ही दौरे पर क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट टेस्ट, वनडे और टी20 में अपने करियर का डेब्यू किया है। वे टी20 में अपने करियर का डेब्यू करने वाले भारत के 103वें खिलाड़ी हैं।

आईपीएल में अपने शानदार प्रदर्शन के चलते मुकेश को वेस्टइंडीज दौरे पर भारतीय टीम में शामिल किया गया है। हालांकि पहले टी20 मैच में 3 ओवर डालने के बाद भी विकेट नहीं चटका पाए हैं, लेकिन तीसरे वनडे में शानदार प्रदर्शन से तीन विकेट के साथ भारत की जीत में योगदान दिया। इससे पहले 2020-21 बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी नटराजन T Natarajan को भारतीय टीम में जगह दी गई थी।