कोटा| कोटा के गढ़ पैलेस में चोरी करने वाले तीन बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। यह अंतरराज्यीय गिरोह के सदस्य हैं, जिन पर 10-10 हजार रुपये का इनाम था। 

कोटा जिले के थाना कैथूनीपोल क्षेत्र स्थित गढ़ पैलेस में 27 फरवरी को हुई नकबजनी की वारदात का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। घटना में शामिल अरुण तेवतिया (उम्र- 28) निवासी थाना जारचा जिला गौतम बुध नगर उत्तर प्रदेश हाल थाना गोविंदपुरम जिला गाजियाबाद, अचिन जाटव (उम्र-24) निवासी थाना लोनी बॉर्डर जिला गाजियाबाद एवं प्रभात पांचाल (उम्र-27) निवासी थाना लोनी जिला गाजियाबाद उत्तर प्रदेश को गिरफ्तार किया गया है।

सिटी एसपी शरद चौधरी ने बताया कि 27 फरवरी को गढ़ पैलेस म्यूजियम के मैनेजर आशुतोष दाधीच ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी। 26 फरवरी की रात राजमहल परिसर की दीवार कूदकर दो व्यक्ति अंदर आए थे। दरबार हॉल का ताला तोड़कर शोकेस में रखी दुर्लभ प्राचीन कलाकृतियों को चुरा ले गए थे। यह घटना सीसीटीवी में दर्ज हुई है। घटना की गंभीरता को देख आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीमें बनाई गई थी। टीम ने घटनास्थल एवं आसपास के मकानों और दुकानों पर लगे प्राइवेट सीसीटीवी और अभय कमांड सेंटर के 200 सीसीटीवी कैमरों की रिकॉर्डिंग से घटना में शामिल अभियुक्तों की पहचान की है। तकनीकी सूचना के आधार पर इन तीनों आरोपियों को उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद और दिल्ली से गिरफ्तार किया गया। 

पुलिस ने इनकी निशानदेही पर नकबजनी का पूरा माल बरामद कर लिया है। मंगलवार को आरोपी प्रभात पांचाल को जेल भेजा गया। बाकी दोनों आरोपी 18 मार्च तक पुलिस हिरासत में हैं। उनसे अन्य घटनाओं के बारे में गहनता से अनुसंधान किया जा रहा है। आरोपी अरुण और प्रभात ने 18 फरवरी को झुंझुनू के नवलगढ़ में डॉक्टर रामनाथ पोदार हवेली म्यूजियम में भी नकबजनी की थी।