मास्को । जेल में बंद विपक्षी नेता एलेक्सी नवलनी के खिलाफ रूस की एक अदालत ने नया मुकदमा शुरु कर ‎दिया है। यह मुकदमा नवलनी के भ्रष्टाचार-विरोधी फाउंडेशन की गतिविधियों और उनके शीर्ष सहयोगियों के बयानों से संबंधित है। मुकदमे की सुनवाई पूर्वी मॉस्को से 250 किलोमीटर दूर मेलेखोवो में कड़ी सुरक्षा वाली एक जेल में हो रही है। गौरतलब है ‎कि रूस सरकार के कटु आलोचक नवलनी धोखाधड़ी और अदालत की अवमानना के मामले में इसी जेल में नौ वर्ष के कारावास की सजा काट रहे हैं। नवलनी ने सरकार में व्याप्त भ्रष्टाचार को उजागर करने के साथ ही सरकार विरोधी प्रदर्शनों का आयोजन किया था। जर्मनी से इलाज कराकर लौटने के बाद जनवरी 2021 में उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया था। बता दें ‎कि नवलनी को ‘नर्व एजेंट’ जहर दिया गया था। पीनल कॉलोनी नंबर-6 जेल में मुकदमे की सुनवाई शुरू करने वाली मॉस्को सिटी अदालत ने मीडिया को कक्ष में प्रवेश की अनुमति नहीं दी। ऐसे में पत्रकारों ने दूसरे भवन से ‘वीडियो फीड’ के जरिए सुनवाई देखी। 
सुनवाई के दौरान नवलनी के माता-पिता को भी अदालत कक्ष में प्रवेश की अनुमति नहीं दी गई। जेल की पोशाक पहने नवलनी कमजोर नजर आ रहे थे। नवलनी ने कहा है कि नए आरोपों के कारण उन्हें 30 साल के लिए जेल में रहना पड़ सकता है। एक जांचकर्ता ने उन्हें बताया है ‎कि आतंकवाद के आरोपों पर एक अलग सैन्य मुकदमे का भी सामना करना पड़ेगा जिसमें संभावित रूप से उम्रकैद की सजा हो सकती है। नवलनी और उनके वकीलों ने न्यायाधीश से सुनवाई पर रोक लगाने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि अधिकारी मामले के कमजोर पहलुओं पर पर्दा डालने के लिए मुकदमे का विवरण छिपाने को आतुर हैं।