फिर रद्द हुआ नोवाक जोकोविच का ऑस्ट्रेलियाई वीजा
ऑस्ट्रेलिया सरकार ने सर्बिया के स्टार टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविच का वीजा दूसरी बार रद्द कर दिया है, जिसके बाद उन्हें अब देश से डिपोर्ट किया जाएगा। नोवाक जब से ऑस्ट्रेलियन ओपन में हिस्सा लेने के लिए यहां पहुंचे हैं, तभी से विवाद मचा हुआ है। वीजा में दिक्कतों के कारण उनको घंटों एयरपोर्ट पर बिताने पड़े। वीजा रद्द होने को लेकर नोवाक ने कानूनी सहारा लेने का फैसला लिया।
इमिग्रेशन मिनिस्टर एलेक्स हॉके ने शुक्रवार को कहा कि उन्होंने मंत्री के तौर पर अपने विशेषाधिकार का प्रयोग करके सर्बिया के इस 34 वर्षीय खिलाड़ी का वीजा जनहित आधार पर रद्द कर दिया है। ऑस्ट्रेलियाई ओपन तीन दिन बाद शुरू होने वाला है। जोकोविच के वकील फेडरल सर्किट और फैमिली कोर्ट में इसके खिलाफ अपील कर सकते हैं। जोकोविच का वीजा दूसरी बार रद्द हुआ है। पिछले सप्ताह मेलबर्न पहुंचते ही ऑस्ट्रेलिया सीमा बल द्वारा उनका वीजा रद्द कर दिया गया था, क्योंकि ऑस्ट्रेलिया के कड़े कोरोना वैक्सीनेशन नियमों से मेडिकल छूट के लिए जरूरी मानदंडों पर वह खरे नहीं उतरते थे। उन्होंने चार रात आइसोलेशन होटल में बिताई जिसके बाद सोमवार को जज ने उनके पक्ष में फैसला दिया था।