जयपुर। करौली जिले के हिंडौन में पिछले दिनों दरिंदों द्वारा मूक बधिर नाबालिग बच्ची के साथ दुष्कर्म कर उसे जिंदा जला देने की घटना को लेकर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने एक बड़ा निर्णय लिया है। पीडि़त मूक बधिर नाबालिग बच्ची जयपुर में इलाज के दौरान मौत हो गई है। सीएम भजनलाल शर्मा ने इस घटना की जांच एसआईटी से करवाने का निर्णय लिया है।

इसके लिए एसआईटी का गठन कर दिया गया है। इस बात की जानकारी सीएम भजनलाल शर्मा ने सोशल मीडिया के माध्यम से दी है। भजनलाल शर्मा ने इ संंबंध में ट्वीट किया कि करौली के हिंडौन सिटी में बेटी के साथ हुए घटनाक्रम से मन अत्यंत दुखी है। दुख की इस घड़ी में मैं शोक संतप्त परिवार को आश्वस्त करना चाहता हूं की हमारी सरकार उनके साथ खड़ी है।
इस प्रकरण में निष्पक्ष जांच भी होगी और न्याय भी सुनिश्चित किया जाएगा। प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए एसआईटी गठित की गई है और इस मामले की त्वरित गति से जांच के आदेश दिए हैं।