बोरवेल में गिरा इकलौता बेटा, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
बाड़मेर । बाड़मेर के गुड़ामालानी में बुधवार को चार साल का मासूम 150 फीट गहरे बोरवेल में गिर गया है। प्रशासन और पुलिस की टीमों ने बच्चे को बोरवेल से सुरक्षित निकालने के प्रयास शुरू कर दिए हैं। बच्चे के बोरवेल में गिरने के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस ने बताया कि अर्जुन की ढाणी निवासी पप्पू राम का इकलौता बेटा चार वर्षीय नरेश घर के पास खेत में खेल रहा था। खेत में एक बोरवेल से दूसरे बोरवेल में मोटर शिफ्टिंग की जा रही थी। इस दौरान मासूम खेलते-खेलते करीब 150 फीट गहरे बोरवेल में गिर गया। बच्चा करीब 100 फीट की गहराई पर फंसा है। जहां बच्चा गिरा है वो पुराना बोरवेल है और उसमें पानी भरा हुआ है। जिला मुख्यालय से सिविल डिफेंस की टीम पहुंची है। अन्य रेस्क्यू टीमों को भी बुलाया गया है। हादसे के समय बच्चे के पिता पप्पू राम पंजाब में थे। सूचना मिलते ही वे बाड़मेर के लिए रवाना हो गए हैं। देसी जुगाड़ तकनीक एक्सपर्ट मेड़ा निवासी माधाराम के नेतृत्व में टीम पीवीसी पाइप, रस्सी, तार सहित अन्य जुगाड़ से बच्चे का रेस्क्यू करने का प्रयास कर रही है। देसी जुगाड़ तकनीक के एक्सपर्ट माधाराम के नेतृत्व में टीम लगी हुई है। वहीं कैमरा डालकर मासूम के मूवमेंट को भी बाहर लगी स्क्रीन पर देखा जा रहा है। गांव में खबर लगते ही यहां भारी भीड़ एकत्रित हो गई है।