जयपुर । सामाजिक न्याय और अधिकारिता विभाग मंत्री अविनाश गहलोत और राजसमन्द विधायक दीप्ति किरण माहेश्वरी ने राजसमन्द  जिले के द्वारकेश अक्षम सेवा संस्थान द्वारा संचालित जागृति उच्च माध्यमिक विशिष्ट विद्यालय, गारियावास का निरीक्षण किया और यहां अध्ययनरत विशेष विद्यार्थियों जैसे श्रवण बाधित, दृष्टि बाधित एवं मानसिक विमंदित आदि विद्यार्थियों से मिले। इस दौरान संस्था द्वारा नव निर्मित कक्षों का उद्घाटन मंत्री गहलोत और विधायक माहेश्वरी के कर कमलों से हुआ। मंत्री एवं विधायक ने नव निर्माणाधीन भवन में संचालित प्रत्येक कक्ष का निरीक्षण किया और संस्था द्वारा संचालित विशिष्ट बालक-बालिकाओं की गतिविधियों का अवलोकन किया। उन्होंने फिजियोथैरेपी कक्ष का निरीक्षण कर सराहना की और कहा कि संस्था इन विशिष्ट बच्चों के लिए जो कार्य कर रही है वह सराहनीय है। गहलोत ने अपने उद्बोधन में कहा कि संस्था के बारे में मुझे ज्ञात हुआ कि यह काफी लम्बे समय से संघर्ष कर इस मुकाम तक पहुँची है, हम सदैव संस्था के उन्नति में जो भी सहयोग होगा, समय-समय पर करते रहेंगे। उन्होंने संस्था से जुड़े भामाशाओं एवं दानदाताओं का भी आभार व्यक्त करते हुए उनकी सराहना की। राजसमन्द विधायक माहेश्वरी ने कहा कि वे संस्था द्वारा आयोजित कई कार्यक्रमों में सम्मिलित हुई हैं और हर बार उन्हें संस्था में नया विकास दिखाई देता है।