जयपुर । बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र शास्त्री का तीन दिनों का जयपुर आने कार्यक्रम फिलहाल स्थगित हो गया है। हनुमान सेवा समिति की ओर से कार्यक्रम प्रस्तावित था। जयपुर के कालवाड़ स्थित लालचंदपुरा में दिव्य दरबार लगना था, लेकिन आयोजन समिति और प्रशासन की रविवार को एक बैठक हुई। इस बैठक के बाद आयोजन समिति ने इस कार्यक्रम को स्थगित कर दिया है।

समिति की ओर से पिछले कई दिनों से तैयारियां की जा रही थीं। 10 मई को इस कार्यक्रम के लिए भूमि पूजन भी किया गया था। जयपुर की आराध्य देव मोती डूंगरी गणेश मंदिर में भगवान को न्यौता भी दिया गया था। साथ ही कई महमानों और संतगणों को भी आमंत्रित किया गया था। पंडित धीरेंद्र शास्त्री के जयपुर आगमन को लेकर लाखों श्रद्धालुओं और अन्य मेहमानों में काफी उत्सुकता थी, लेकिन अब अचानक पं. धीरेंद्र शास्त्री के आने का कार्यक्रम स्थगित होने पर श्रद्धालु मायूस हो गए हैं। हनुमान सेवा समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष सीताराम यादव का कहना है कि इन दिनों प्रदेशभर में भीषण गर्मी का दौर चल रहा है। प्रदेश के कई जिलों का तापमान 50 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है। पूरे प्रदेश में तीव्र लू का प्रकोप है और आगामी 4-5 दिन में भी गर्मी के कम होने की संभावना नहीं है। यादव ने कहा कि इस भीषण गर्मी को देखते हुए पं धीरेंद्र शास्त्री के आने का कार्यक्रम फिलहाल स्थगित कर दिया है। उन्होंने कहा कि भीषण गर्मी में लाखों श्रद्धालुओं को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता। श्रद्धालुओं की परेशानी को देखते हुए यह कार्यक्रम स्थगित किया गया है। दूसरी ओर यह भी कहा जा रहा है कि एक साथ डेढ से 2 लाख श्रद्धालुओं के एकत्रित होने पर प्रशासन को हादसे की आशंका थी। समिति के पदाधिकारियों की जब प्रशासन के अधिकारियों के साथ बैठक हुई थी। तब अधिकारियों ने कहा कि इतने बड़े आयोजन में अगर गर्मी या अन्य कारणों से भगदड़ मच गई और कोई हादसा हुआ तो इसकी जिम्मेदारी आयोजन समिति की होगी। हादसे की आशंका को देखते हुए समिति के पदाधिकारियों ने जिम्मेदारी नहीं ली। जिसके कारण इस कार्यक्रम की अनुमति प्रशासन ने नहीं दी। इसलिये आयोजन समिति को यह कार्यक्रम स्थगित करना पड़ा है।