जोधपुर: सोशल मीडिया पर प्रसिद्धि पाने की चाहत में रील बनाने का शौक कभी-कभी गंभीर समस्याएं उत्पन्न कर सकता है। युवा अक्सर ऐसे स्टंट या हरकतें कर देते हैं, जो उन्हें मुश्किल में डाल देती हैं। हाल ही में जोधपुर में एक ऐसा ही मामला सामने आया है, जहां एक युवक की गिरफ्तारी रील बनाने के कारण हुई है। इस युवक ने अस्पताल में डांस करते हुए एक वीडियो सोशल मीडिया पर साझा किया, जो बाद में वायरल हो गया।

यह घटना 17 अक्टूबर की है, जब जोधपुर के महात्मा गांधी अस्पताल में युवक ने वीडियो बनाया। इस वीडियो में वह ओपीडी वार्ड में मरीजों के बीच डांस करता हुआ दिखाई दे रहा है। वहां उपस्थित मरीज अपनी पर्ची कटवा रहे थे, और इसी बीच हितेश नामक युवक ने उनके बीच में डांस करना शुरू कर दिया। यह हरकत न केवल अनुचित थी, बल्कि मरीजों के लिए भी असुविधाजनक साबित हुई।

जैसे ही यह वीडियो वायरल हुआ, पुलिस ने तुरंत कार्रवाई की और नागौरी गेट सिंधी साहब जादों का मोहल्ला भील बस्ती निवासी हितेश भील को गिरफ्तार कर लिया। इस घटना ने यह स्पष्ट कर दिया है कि सोशल मीडिया पर प्रसिद्धि पाने की कोशिश में किसी भी प्रकार की लापरवाही या अनुचित व्यवहार को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।