राजस्थान एसीबी की टोंक ईकाई ने शुक्रवार को पांच हजार की रिश्वत लेते पटवारी को गिरफ्तार किया है। परिवादी ने शिकायत दी थी कि पटवारी एक लाख रुपये रिश्वत की मांग कर रहा है। एक सप्ताह में एसीबी की यह दूसरी कार्रवाई है।

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के महानिदेशक भगवान लाल सोनी ने बताया कि एसीबी की टोंक इकाई को परिवादी ने शिकायत दी थी। परिवादी ने बताया कि सीमाज्ञान और तकासमा करने की एवज में नारायण लाल सैन पटवारी एक लाख रुपये की रिश्वत के लिए परेशान कर रहा है।

शिकायत पर एसीबी की टोंक इकाई के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेश आर्य के निर्देशन में शिकायत का सत्यापन करवाया गया। जिसके बाद ट्रैप कार्रवाई करते हुए लाल सैन पुत्र रामसहाय निवासी जौला, तहसील पीपलू हाल पटवारी पटवार हल्का सोहेला को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया गया। अब एसीबी आरोपी के निवास और अन्य ठिकानों पर तलाशी करने में जुट गई है। आरोपी पर भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के अन्तर्गत प्रकरण दर्ज कर एसीबी जांच में जुट गई है।