जयपुर | राजस्थान में बीते तीन साल से बीजेपी बूथ स्तर पर अपनी तैयारी में जुटी है। बूथ स्तर पर बीजेपी ने 44 हजार से भी ज्यादा बूथ अध्यक्ष तैयार कर दिए हैं। अब बारी है जमीन पर रहकर काम करने वाले चेहरों की जो संगठन को जिले स्तर पर पार्टी के काम और योजनाओं के प्रचार-प्रसार के लिए उत्तरदायी हैं।इसी कड़ी में बीजेपी जिला अध्यक्ष का नाम आता है। बीजेपी ने पूरे राजस्थान को अपने संगटन की दृष्टि और राजस्थान की भौगोलिक परिस्थितियों के आधार पर जिलों में बांटा है। वैसे राजस्थान में 33 जिले हैं, परंतु बीजेपी की लिस्ट में 49 से ज्यादा जिले शामिल हैं, जो कि संगठन के दृष्टीकोण से बनाए गए हैं। क्योंकि बीजेपी चुनावी बिगुल बजा चुकी है और चुनावी तैयारियों में जुट चुकी है। इस क्रम में अब संगठन को मजबूती देने और कार्यकर्ताओं की नाराजगी को ध्यान में रखते हुए बीजेपी जिला स्तर पर बड़े बदलाव की घोषणा बहुत जल्द कर सकती है।