भोपाल। खजूरी इलाके में स्थित एक निजी अस्पताल के संचालक के खिलाफ मेडिकल स्टोर खुलवाने का झांसा देकर 11 लाख 65 हजार की धोखाधड़ी करने का मामला सामने आया है। मिली जानकारी के मुताबिक फरियादी विकास बिल्थरे ने क्राइम ब्रांच पुलिस को लिखित शिकायती आवेदन हुए बताया की वह मेडिकल व्यवसाय से जुड़े हैं। करीब तीन साल पहले उनकी मुलाकात डॉक्टर अजहर अली से हुई थी, अजहर ने उन्हें बताया कि वह खजूरी सड़क पर एक निजी अस्पताल का संचालन करते हैं, और वहां उन्हें एक मेडिकल स्टोर खुलवाना है, जिसके लिये वह करीब 12 लाख रुपए लेंगे। फरिवादी को मेडिकल स्टोर खोलने में रुची थी, इसलिए उन्होंने अस्पताल में मेडिकल खोलने की बात कही। बातचीत तय होने के बाद उनके बीच हुए एग्रीमेट में तय हुआ कि 11 लाख 65 हजार की रकम देकर अजहर फरियादी को हॉस्पिटल में मेडिकल स्टोर खोलने की अनुमति देंगे। आरोप है कि रकम लेने के बाद डॉक्टर ने किसी दूसरे अन्य को अस्पताल में मेडिकल स्टोर दे दिया। इसकी जानकारी लगने पर जब फरियादी ने अपनी रकम वापस मांगी तब उसने पैसा देने से भी इंकार कर दिया। इसके बाद मामला पुलिस तक पहुंचा। शिकायत की जॉच के बाद पुलिस ने आरोपी डॉक्टर के खिलाफ मामला कायम कर जांच कर रही है।