जयपुर । राजस्थान के 22 जिलों में से 5 जिलों में मौसम विभाग ने भारी बारिश होने का अलर्ट जारी किया है। जालोर, जोधपुर, बाड़मेर, जैसलमेर, राजसमंद, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, प्रतापगढ़, कोटा, बूंदी, झालावाड़, जयपुर, दौसा, अलवर, सीकर, झुंझुनूं और अजमेर में हल्की से मध्यम बारिश के आसार हैं। 10 से 12 जुलाई तक राजस्थान में बारिश का अलर्ट नहीं है।
इससे पहले सोमवार को जयपुर, सवाई माधोपुर जिलों में करीब 4 इंच तक हुई तेज बारिश के कारण जयपुर की सड़कों पर जगह-जगह पानी भर गया। सवाई माधोपुर में भी तेज बारिश के बाद सड़कों पर वाहनों की आवाजाही प्रभावित हो गई। पिछले 24 घंटे में सबसे ज्यादा बरसात जयपुर के कालवाड़ एरिया में 93 एमएम दर्ज हुई। जयपुर के जमवारामगढ़ एरिया में 58 एमएम और रामगढ़ एरिया में 38 एमएम बरसात हुई। सवाई माधोपुर के मलारना डूंगर में 83 एमएम, खंडार में 40 एमएम, चौथ का बरवाड़ा में 62 एमएम बारिश हुई। जयपुर में सोमवार को तेज बारिश के बाद एसएमएस हॉस्पिटल के रेडियोथेरेपी वार्ड में पानी भर गया। वहीं पश्चिमी राजस्थान में बारिश का इंतजार कर रहे लोगों को सोमवार को राहत मिली है।