IPL: आईपीएल 2023 के 20वें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने दिल्ली कैपिटल्स को 23 रनों से शिकस्त दी। इस मैच में आरसीबी टीम की तरफ से अपने डेब्यू मैच में विजय कुमार वैशाख ने गेंद से कहर बरपाते हुए 3 बड़े विकेट चटकाए और टीम की जीत में अहम योगदान दिया।

उन्होंने अपने चार ओवर में सिर्फ 20 रन लुटाए और कमाल की गेंदबाजी कर दिल्ली टीम के बल्लेबाजों की जमकर क्लास ली। इस मैच के बाद विजय कुमार काफी ज्यादा सुर्खियां बटोर रहे है। फैंस उनको करीबी से जानने के लिए काफी इच्छुक है। ऐसे में इस आर्टिकल के जरिए जानते हैं कौन हैं विजय कुमार वैशाख, जिन्होंने आरसीबी के लिए डेब्यू मैच में धमाकेदार परफॉर्म कर अपने परिवार ही नहीं बल्कि, हर शख्स का दिल जीत लिया है।

विजय कुमार वैशाख ने डेब्यू मैच में मचाया तहलका, चटकाए 3 विकेट

दरअसल, आईपीएल 2023 के 20वें मुकाबले में आरसीबी टीम को 23 रनों से जीत मिली। इस मैच में टॉस जीतकर दिल्ली कैपिटल्स ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए आरसीबी टीम ने 20 ओवर में कुल 6 विकेट के नुकसान पर 174 रन बनाए। टीम की तरफ से किंग कोहली ने 50 रन की अहम पारी खेली।

इसके बाद 175 रन का पीछा करते हुए दिल्ली कैपिटल्स 20 ओवर में 151 रन ही बना सकी। दिल्ली कैपिटल्स टीम के बल्लेबाज आरसीबी के गेंदबाजों के आगे ज्यादा देर तक क्रीज पर नहीं टिक सके। आरसीबी टीम की तरफ से विजय कुमार वैशाख ने अपने डेब्यू मैच में 3 सफलता हासिल की। उन्होंने पारी के छठे ओवर में कप्तान डेविड वॉर्नर को किंग कोहली के हाथों कैच आउट कराया। इसके बाद 13वें ओवर में अक्षर पटेल को मोहम्मद सिराज के हाथों कैच कराया। वहीं, 16वें ओवर में विजय ने ललित यादव का विकेट लिया।

जानें कौन हैं विजय कुमार वैशाख?

बता दें कि 26 साल के दाएं हाथ के तेज गेंदबाज विजय कुमार वैशाख कर्नाटक की तरफ से घरेलू क्रिकेट खेलते हैं। ये गेंदबाज डेथ ओवर में शानदार गेंदबाजी के लिए जाना जाता है। विजय कर्नाटक के लिए विजय हजारे ट्रॉफी, रणजी ट्रॉफी और सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी खेल चुके हैं।

प्रथम श्रेणी मैचों में कुल 10 मुकाबले खेलते हुए उन्होंने 38 विकेट लिए हैं, वहीं लिस्ट ए में उन्होंने 11 विकेट चटकाए है। विजय कुमार ने घरेलू क्रिकेट में 14 टी-20 मैच खेले हैं, जिसमें उनके नाम 22 विकेट है। इस सीजन सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में उन्होंने शानदार गेंदबाजी करते हुए 10 मुकाबलों में 15 सफलता हासिल की थी।