चूरू। अपने से एक साल छोटे युवक से प्यार कर उसके साथ लिव इन रिलेशनशिप में रहने वाली रेखा ने आखिरकार प्रेमी के लिए अपनों को पूरी तरह से छोड़ दिया है। परिवार की समझाइश का रेखा पर कोई फर्क नहीं पड़ा और वह अपने तीन बच्चों को रोता बिलखता छोड़कर अपने प्रेमी के साथ चली गई। इस दौरान बच्चे मां से लिपटकर रोते रहे, लेकिन रेखा का दिल नहीं पसीजा। पुलिस ने भी रेखा के बयान दर्ज कर उसे निर्णय लेने के लिए स्वतंत्र कर दिया। उसके बाद रेखा अपने प्रेमी राजेश मेघवाल के साथ रवाना हो गई।
  अजमेर की रेखा का चूरू के राजेश के साथ पनपा यह प्यार उनके लिए तो नई राह खोल गया, लेकिन 3 बच्चों को अपनी मां के प्यार से जुदा कर गया। दरअसल 3 बच्चों की मां रेखा अजमेर में एक पीओपी फैक्ट्री में काम करती थी। रेखा का आरोप है कि उसका पति आए दिन शराब पीकर उसके साथ मारपीट करता है। इससे वह उससे खफा थी। पति की हरकतों की पैदा हुई कड़वाहट ने रेखा को ट्रक चालक राजेश मेघवाल के नजदीक ला दिया।
  राजेश मेघवाल चूरू जिले का रहने वाला है। वह रेखा से एक साल छोटा है और ट्रक चलाता है। वह ट्रक लेकर अक्सर उस फैक्ट्री में जाता था, जहां रेखा काम करती थी। वहां दोनों की मुलाकात हुई। बाद में यह मुलाकात प्यार में बदल गई। रेखा के मुताबिक राजेश उसको खर्चे के लिए रुपये देता था। यहां तक कि उसके बीमार होने पर दवाइयों की व्यवस्था करता था। दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ीं तो रेखा 4 सितंबर को अपने पति और 3 बच्चों को छोड़कर राजेश के पास जाकर लिव इन रिलेशनशिप में रहने लगी।
  रेखा के गायब होने पर उसके पति ने इसकी गुमशुदगी दर्ज कराई। पुलिस ने रेखा के मोबाइल से उसे ट्रैस कर चूरू से प्रेमी राजेश के पास से दस्तयाब कर लिया। लेकिन रेखा ने पुलिस को दिए बयानों में साफ कहा कि वह अपनी मर्जी से राजेश के साथ लिव इन में रह रही है। इस पर अजमेर पुलिस ने रेखा के बयान दर्ज कर उसे उसके निर्णय के लिए स्वतंत्र कर दिया। इस दौरान अजमेर पुलिस के साथ आया रेखा का पहला पति और उसके तीनों बच्चे भी मौजूद थे।