रिलायंस रिटेल वेंचर्स लिमिटेड ने रविवार को 950 करोड़ रुपये के निवेश के साथ लॉन्जरी रिटेलर क्लोविया में 89 फीसदी इक्विटी हिस्सेदारी के अधिग्रहण का ऐलान किया। एक संयुक्त बयान में कहा गया कि RRVL ने क्लोविया के स्वामित्व वाली पर्पल पांडा फैशन्स प्राइवेट लिमिटेड में 89 फीसदी इक्विटी हिस्सेदारी हासिल की है। इसमें कहा गया है कि संस्थापक टीम और प्रबंधन, कंपनी में शेष हिस्सेदारी के मालिक होंगे। क्लोविया को पंकज वर्मानी, नेहा कांत और सुमन चौधरी ने 2013 में शुरू किया था। 

क्लोविया भारत में इनर वियर और लाउंज वियर खंड का अग्रणी ब्रिज-टू-प्रीमियम D2C ब्रांड है। इंटीमेट वियर स्पेस में इसके काफी ग्राहक हैं। यह अपने डिजाइन, फ्रेंश स्टाइल और कीमतों के कारण जानी जाती है। इस अधिग्रहण के साथ RRVL अंतर्वस्त्र खंड में अपने पोर्टफोलियो को और मजबूत करेगा। गौरतलब है कि कंपनी इससे पहले जिवाम और अमांटे ब्रांड का अधिग्रहण कर चुकी है। ऐसे में अब क्लोविया में 89 फीसदी अधिग्रहण के साथ कंपनी इस खंड में और मजबूत होने वाली है।