राजस्थान के पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट ने ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी के ब्लावात्निक स्कूल ऑफ गवर्नमेंट में टीचर्स और स्टूडेंट्स को संबोधित करते हुए करते हुए केन्द्र की नरेन्द्र मोदी सरकार को लेकर बड़ी बात कही है।

इस दौरान राजस्थान कांग्रेस के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष सचिन पायलट भारतीय जनता पार्टी और मोदी सरकार को भी घेरा। इस दौरान उन्होंने लोकसभा चुनाव परिणाम को लेकर कहा कि भाजपा सरकार की नीतियों से परेशान होकर लोगों ने उनके खिलाफ वोट किया है। उन्होंने कहा कांग्रेस और उनकी सहयोगी पार्टियां संसद के अंदर और बाहर एक मजबूत विपक्ष की भूमिका निभाएंगी। 


सचिन पायलट ने भारतीय जनता पार्टी के 400 पार के नारे को लेकर कहा कि इसमें उनका घमंड झलक रहा था। भाजपा सरकार ने दस वर्षों  में पहले ही एक तरफा फैसले करने का प्रयास किया है। सचिन पायलट ने इस दौरान भाजपा नेताओं पर भी निशाना साधा है। उन्होंने इस दौरान कांग्रेस की तारीख की है।