जयपुर: राजस्थान में सर्दियों का असर अब दिखने लगा है। लिहाजा स्कूली बच्चों की छुट्टियों को लेकर चर्चाएं शुरू हो गई है। मिली जानकारी के अनुसार प्रदेश में विंटर वेकेशन अर्द्ध वार्षिक परीक्षा के बाद लागू हो सकती है। राजस्थान में 14 से लेकर 24 दिसंबर तक हॉफ ईयरली एग्जाम होने है। इसके बाद यानी 25 दिसंबर के बाद से विंटर वेकेशन शुरू हो सकती है।

शिक्षा मंत्री मदन दिलावर दे चुके हैं यह बयान
राजस्थान के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने बीते दिनों ने अपने बयान से यह साफ किया था कि इस बार प्रदेश में सर्दियों की छुट्टियां देरी से होगी। इसके पीछे उन्होंने यह तर्क दिया था कि पिछले कई सालों से छुट्टियां सर्दी की शुरुआत में ही घोषित किए जाने के कारण उसे बाद में बढ़ाना पड़ता है। इससे बच्चों की पढ़ाई का काफी नुकसान होता है। लिहाजा इस बार सर्दियों की छुट्टियां देर से शुरू होगी।

अर्द्धवार्षिक परीक्षा की बदली तारीख, पर छुट्टियों की घोषणा नहीं
बता दें कि पिछले कुछ सालों से राजस्थान में अर्धवार्षिक परीक्षाएं दिसंबर के पहले या दूसरे सप्ताह से ही शुरू हो जाती थी। लेकिन इस बार एग्जाम की तारीख आगे बढ़ा कर 14 दिसंबर से शुरू की गई है, जो 24 दिसंबर को समाप्त होगी। हालांकि छुट्टियां कब से शुरू होगी, इस लेकर तारीख की घोषणा नहीं की गई है।अर्द्धवार्षिक परीक्षाओं की तारीख बदले जाने से कई शिक्षक संगठन नाराज है। उनका कहना है सरकार ने एग्जाम की तारीखों में बदलाव कर तारीख घोषित कर दी। लेकिन अभी तक यह स्पष्ट नहीं किया विंटर वेकेशन कब से शुरू होंगे।