सेंसेक्स 683 अंक की तेजी लेते हुए 55,567 के स्तर पर कारोबार कर रहा है, जबकि निफ्टी 195 अंक की बढ़त के साथ 16,547 के स्तर पर पहुंच गया है। पिछले सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को भी शेयर बाजार हरे निशान पर खुलकर अंत में जबरदस्त बढ़त लेते हुए बंद हुआ । सप्ताह के पहले कारोबारी दिन सोमवार को भी शेयर बाजार में तेजी का सिलसिला जारी रहा। दोनों इंडेक्स जोरदार बढ़त के साथ हरे निशान पर खुले। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स सूचकांक 600 अंक उछलकर खुला, जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी सूचकांक 150 अंक उछलकर खुला। बता दें बाजार में लगातार तीन कारोबारी सत्रों से बढ़त देखने को मिल रही है।