सीकर की सुमित्रा को मिली किडनी की पथरी के से मुक्ति
जयपुर । राज्य सरकार की मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना प्रदेशवासियों के लिए रक्षा कवच साबित हो रही है। योजना के तहत हर वर्ग के रोगी के बड़े से बड़े रोग का उपचार नि:शुल्क होने से निरोगी राजस्थान का स्वप्न साकार होता दिख रहा है। लीवर किडनी ह्नदय से जुड़ी बीमारियों में तो यह योजना वरदान सिद्ध हो रही है। इसकी तस्दीक सीकर जिले के ठिठावता गांव की रहने वाली 30 वर्षीय सुमित्रा करती हैं जिनका फतेहपुर के अमर अस्पताल में नि:शुल्क ऑपरेशन हुआ है।
सुमित्रा के पिता रिछपाल सिंह महरिया ने बताया कि उनकी बेटी की किडनी में 18 एमएम की पथरी थी। इस कारण अक्सर उसको पेट दर्द होता था जिससे वह बहुत परेशान रहती थी। सुमित्रा की फतेहपुर के निजी अस्पताल में सोनोग्राफी और अन्य जांच के बाद चिकित्सकों ने किडनी में 18 एमएम की पथरी बताई और ऑपरेशन करवाने की सलाह दी। वहीं पर अस्पताल के कार्मिक ने मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना की जानकारी दी। योजना के तहत पात्र होने के कारण सुमित्रा का अस्पताल में नि:शुल्क ऑपरेशन हुआ। ईलाज के बाद सुमित्रा ने मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत का आभार जताते हुए इस योजना को आमजन के लिए जीवनदायिनी बताया । उल्लेखनीय है कि योजना के तहत 10 लाख रुपये तक के कैशलेस उपचार की सुविधा दी जा रही है जिससे राष्ट्रीय खाद्य अधिनियम व सामाजिक आर्थिक जनगणना 2011 के पात्र परिवार लघु व सीमांत किसानों संविदा कर्मियों और कोविड 19 के तहत अनुग्रह राशि प्राप्त करने वाले परिवारों को प्रीमियम नहीं देना होता। योजना में इनके अतिरिक्त आमजन 850 रुपये का भुगतान कर इससे जुड़ सकते हैं। योजना में पांच लाख रुपये का दुर्घटना बीमा कवर भी दिया जा रहा है। वहीं परिवार की महिला मुखिया को तीन साल की इंटरनेट सुविधा के साथ स्मार्टफोन भी फ्री दिया जा रहा है।