बीकानेर: पेपर लीक के मास्टरमाइंडों के खिलाफ लगातार सख्ती दिखा रहे स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) ने शनिवार को बीकानेर में छापेमारी की। एसओजी की टीम ने बीकानेर के नोखा समेत बीकानेर शहर में नौ जगहों पर छापेमारी कर आठ लोगों को राउंडअप किया है। राउंडअप किए गए लोगों में एक महिला और सात पुरुष अभ्यर्थी शामिल हैं। एसओजी के एडीजी वीके सिंह के निर्देशन में यह टीम अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार के नेतृत्व में बीकानेर पहुंची है और राउंडअप किए गए आठ लोगों से बीकानेर के मुक्ता प्रसाद नगर थाने में पूछताछ की जा रही है।

मई में हुई थी परीक्षा, परिणाम का इंतजार

जानकारी के अनुसार ईओ भर्ती परीक्षा का पेपर मई माह में हुआ था। हालांकि अभी परीक्षा का परिणाम नहीं आया है, लेकिन एसओजी को इस भर्ती परीक्षा में कुछ गड़बड़ियों के संकेत मिले हैं, जिसके आधार पर सहयोगी टीम ने शनिवार को प्रदेश के विभिन्न जिलों में कार्रवाई की है। इसी कड़ी में बीकानेर में नौ जगहों पर छापेमारी की गई है, जिनमें से आठ लोगों से संदेह के आधार पर पूछताछ की जा रही है।

फिलहाल यह स्पष्ट नहीं है कि एसओजी की टीम इन लोगों को जयपुर ले जाएगी और वहां पूछताछ की जाएगी या बीकानेर में ही पूछताछ की प्रक्रिया पूरी की जाएगी। उधर, एसओजी के एडिशनल एसपी सुनील कुमार का कहना है कि मुख्यालय के निर्देश पर यह कार्रवाई की गई है, जिसके संबंध में उच्च स्तर पर जानकारी साझा की जाएगी।