अजमेर | चित्तौड़गढ़ की शंभूपुरा थाना पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान एक कार चालक से 21 लाख 48 हजार रुपये जब्त किए हैं। कार चालक संदिग्ध रुपयों के बारे में स्पष्ट जानकारी नहीं दे पाया।

चित्तौड़गढ़ ज़िला पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यन्त ने बताया कि थानाधिकारी अध्यात्म गौतम के निर्देश पर सावा चौकी इंचार्ज शीतल गुर्जर ने जाप्ते के साथ सांड रोड तिराहे पर नाकाबन्दी कर रखी थी। नाकाबंदी के दौरान एक सफेद रंग की इंडिका विस्टा कार आई, जिसको रुकवा कर चेक किया, तो ड्राइवर सीट पर एक व्यक्ति और उसके पास वाली सीट पर एक महिला बैठी थी। ड्राइवर ने खुद को मध्यप्रदेश के इन्दौर के पुलिस थाना प्रदेशीपुरा के गोकुल दास कम्पाउण्ड का निवासी सुनील शर्मा (37 साल) पुत्र राजेन्द्र शर्मा बताया, जिसके साथ एक महिला बैठी हुई थी।

कपड़े के थैले में 100, 200, 500 और 2000 रुपये के नोटों की गड्डियां मिलीं

कार में कोई संदिग्ध वस्तु होने की पूरी संभावना होने पर कार की चेकिंग की गई। कार के पीछे डिक्की में एक कपड़े के थैले के अंदर 100, 200, 500 और 2000 रुपये के नोटों की गड्डियां मिलीं। जिनके बारे में ड्राइवर से पूछा, तो बताया कि करीब 21 लाख नकद रुपये हैं। इन रुपयों के बारे में वह संतोषपूर्वक जवाब नहीं दे पाया। इस पर पुलिस ने रकम जब्त कर ली। इसमें 100 रुपये के 200 नोट, 200 रुपये के 50 नोट, 500 रुपये के 3868 नोट और 2000 रुपये के 92 नोट समेत कुल राशि 21,48,000/- रुपये जब्त की गई।

कार, चालक व्यक्ति और महिला की डिटेल ली गई

पुलिस ने संदिग्ध गाड़ी के नंबर और कागजात की डिटेल ले ली है। साथ ही उसमें मौजूद चालक व्यक्ति और साथ बैठी महिला की डिटेल, उनके नाम, मोबाइल नंबर, पता, आईडी कार्ड की कॉपी ली है।