जयपुर। राजस्थान की राजधानी जयपुर में आज सुबह भूकंप के झटके महसूस किए गए नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के अनुसार, सुबह लगभग 8 बजे आए इस भूकंप की तीव्रता 3.8 थी. भूकंप की वजह से लोग दहशत में आ गए. लोगों ने भूकंप के हल्के झटके महसूस किए. भूकंप की निगरानी के लिए केंद्र सरकार की नोडल एजेंसी ने कहा कि भूकंप का केंद्र बीकानेर था। भूकंप से अब तक किसी भी तरह का नुकसान नहीं होने की जानकारी सामने आई है। बता दें कि पिछले महीने 12 फरवरी की सुबह उत्तराखंड के उत्तरकाशी में 4.1 तीव्रता का भूकंप आया था. भूकंप उत्तरकाशी से 39 किमी पूर्व में टिहरी गढ़वाल क्षेत्र में आया था सुबह-सुबह आए भूकंप के झटके से लोग डर गए थे हालांकि, किसी तरह की जानहानि नहीं हुई थी. जानकारी के अनुसार,  इस साल भूकंप के हल्के झटके कई जगह आए थे, लेकिन इसकी तीव्रता कम होने के कारण किसी भी बड़े नुकसान की कोई सुचना नहीं थी।