देवधर ट्रॉफी 2023 के 14वें मैच में ईस्ट जोन और वेस्ट जोन का आमना-सामना हो रहा है। इस मैच में ईस्ट जोन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए ईस्ट जोन ने 7 विकेट के नुकसान पर 319 रन बनाए। 21 साल के विस्फोटक बल्लेबाज रियान पराग ने चौके-छक्कों की बौछार कर बल्ले से तहलका मचाया। रियान ने 68 गेंदों पर नाबाद 102 रन की तूफानी पारी खेली। ये उनके देवधर ट्रॉफी का दूसरा शतक रहा। 5 दिन पहले ही ईस्ट जोन की तरफ से रियान ने शतक जड़कर अपनी काबिलियत का नजारा पेश किया था। Deodhar Trophy के 14वें मैच में ईस्ट जोन की तरफ से अभिमन्यु ईश्वरन और उत्कर्ष सिंह ने टीम को शानदार शुरुआत दिलाई। अभिमन्यु 43 गेंदों पर 38 रन बनाकर पवेलियन लौटे तो उत्कर्ष ने अर्धशतकीय पारी खेली। विराट सिंह 52 गेंदों पर 42 रन बना सके। वहीं, रियान पराग का बल्ला मैच में जमकर गरजा। उन्होंने 68 गेंदों पर 102 रन बनाए। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 150 का रहा। इस तरह 50 ओवर में ईस्ट जोन ने 7 विकेट के नुकसान पर 319 रन बनाए। वेस्ट जोन की तरफ से शम्स मुलानी ने 3 विकेट चटकाए , जबकि अतीत शेठ और अरजान नागरवासवाल को 1-1 सफलता मिली।

राजस्थान रॉयल्स के स्टार है रियान पराग

बता दें कि रियान पराग राजस्थान रॉयल्स की तरफ से आईपीएल में खेलते है। उन्होंने आईपीएल में कुल 54 मैच खेलते हुए 600 रन बनाए है। उनका बेस्ट स्कोर 56 का रहा है और उन्होंने आईपीएल में 2 बार अर्धशतकीय पारी खेली। वहीं, गेंदबाजी में कुल 4 विकेट चटकाए।