एटीआर की निगरानी के लिए लगे तीन ट्रैप कैमरे
बिलासपुर। चानकमार टाइगर रिजर्व के बफर क्षेत्र में शनिवार की रात एक बार फिर बाघ नजर आया है। केंवची रेंजर ने सड़क पार करते बाघ को देखा। यहां लगातार बाघ की हलचल की सूचना भी मिल रही थी। लिहाजा निगरानी के लिए रविवार को तीन ट्रैप कैमरे लगाए गए हैं। इसके अलावा वन अमले को भी सतर्क कर दिया गया है। पिछले कुछ महीनों से एटीआर में बाघ नजर आ रहे हैं। शावक के साथ बाघिन भी देखी गई है।
टाइगर रिजर्व प्रबंधन के लिए यह बेहतर संकेत है। वह मानकर चल रहा है कि संख्या बढ़ रही है। यही वजह है कि मैदानी अमले की मुस्तैदी बढ़ा दी गई। हर रेंज में एक अलग से टीम बनाई गई है, जो केवल बाघ पर नजर रखी हुई है। जंगल के अंदर पंजों के निशान, मल, खरोंच आदि के निशान नजर आ रहे है। उसकी रिपोर्ट बनाई जा रही है। स्ट्राइक फोर्स की टीम लगातार बाघ देख रही है। इस बीच शनिवार की रात करीब साढ़े नौ बजे सांवतपुर से गाभीघाट जाने के बाद मार्ग पर केंवची के रेंजर ने बाघ को सड़क पार करते हुए देखा गया।