जयपुर। राजस्थान की राजधानी जयपुर में यातायात पुलिस द्वारा वायरलेस करने पर अब चालान सिंगापुर पुलिस की तर्ज पर कटेंगे। ऑटोमैटिक नंबर प्लंट (एएनपीआर) की मदद से पुलिस वाहन चालक के चालान का फोटो, वीडियो, लोकेशन और समय घर भेज देगी। वाहन चालक के मोबाइल के साथ ही सीडी के रूप में भी इसे भेजने की योजना है।

जयपुर यातायात पुलिस ने इस तकनीक को इस्तेमाल करने के लिए शीघ्र ही चार सौ से अधिक कैमरे सड़कों पर लगाने का निर्णय लिया है। यातायात पुलिस के अतिरिक्त आयुक्त राहुल प्रकाश ने बताया कि सूचना एवं तकनीकी विभाग को पत्र लिखकर अच्छी गुणवत्ता वाले कैमरों की मांग की गई है।

इससे एएनपीआर उन कैमरों की मदद से वाहन के नम्बर प्लेट को दूर से ही फोटे लेकर उनका चालान कर सकेगी। वाहन चालक को इस बात का पता भी तब चलेगा जब उसके चालान की जानकारी फोटो व वीडियो सहित मोबाइल पर पहुंचेगी।

वर्तमान में सिंगापुर में इस तकनीक से वाहन चालकों के चालान किए जाते हैं। इस चालान का पूरा उल्लेख पुलिस के अभय कमांड केंद्र में पहुंचेगा। जहां पर चालान करने से संबंधित जिम्मेदार अधिकारी बैठते हैं।