वोडाफोन आईडिया अपने यूजर्स के लिए लगातार नए प्लान पेश कर रहा है। अब कंपनी ने दो प्रीपेड रिचार्ज प्लान पेश किए हैं। इस प्लान की कीमत 368 और 369 रुपये है। जिसमें मुफ्त कॉलिंग, डेटा, एसएमएस के साथ ओटीटी प्लेटफॉर्म का सब्सक्रिप्शन मिलता है। आइए जानते हैं वीआई के दोनों प्रीपेड प्लान्स की डिटेल्स।

वोडाफोन आइडिया 368 रुपये वाला प्लान

इस प्लान के साथ 30 दिनों की वैलिडिटी दी जा रही है। यूजर्स को रोजाना 2जीबी डाटा मिलेगा। साथ ही अनलिमिटेड कॉल और प्रतिदिन 100 एसएमएस भी मिलेंगे। ग्राहकों को SunNxt एप, ऑल नाइट बिंज, वीकेंड डेटा रोलओवर, वीआई मूवीज और टीवी सब्सक्रिप्शन ऑफर की जा रही है। इसके अलावा बिंज ऑल नाइट ऑफर के तहत रात 12 बजे से सुबह 6 बजे के बीच अनलिमिटेड डेटा का इस्तेमाल कर सकते हैं।

वोडाफोन आइडिया 369 रुपये वाला प्लान

यह रिचार्ज प्लान 30 दिनों की वैधता के साथ आता है। यूजर्स को प्रतिदिन 2जीबी डेटा प्रदान करती है। इसमें फ्री कॉलिंग और रोजाना 100 एसएमएस मिलेंगे। वहीं, ऑल नाइट बिंज, वीकेंड डेटा रोलओवर, सोनी लिव, वीआई मूवीज और टीवी ऑफर हैं।

दोनों प्लान में अंतर

बता दें SonyLiv और SunNxt सब्सक्रिप्शन को छोड़कर 368 और 369 रुपये के प्रीपेड प्लान में कोई अंतर नहीं है।

एयरटेल प्रीपेड से है मुकाबला

वोडाफोन आइडिया प्लान एयरटेल के 319 रुपये और 359 रुपये वाले प्लान को टक्कर दे सकते हैं। एयरटेल के रिचार्ज की वैलिडिटी एक महीने है। इसमें ग्राहकों को 2 जीबी डेटा, 100 एसएमएस, असीमित कॉलिंग की सुविधा मिलती है। साथ ही एयरटेल एक्सट्रीम, सोनी लिव, लायंसगेट प्ले और एरोस नाउ का सब्सक्रिप्शन मिलता है।