भोपाल : किसान-कल्याण एवं कृषि विकास मंत्री कमल पटेल ने कहा है कि प्रदेश की कृषि उपज मण्डियों को सर्व-सुविधायुक्त बनायेंगे। उन्होंने हरदा जिले की कृषि उपज मण्डी टिमरनी में एक करोड़ रूपये के विभिन्न निर्माण कार्यों का शिलान्यास करते हुए यह बात कही।

मंत्री पटेल ने कहा कि मण्डियों के आधुनिकीकरण का कार्य निरंतर किया जा रहा है। किसानों को मण्डियों में अधिक से अधिक सुविधाएँ उपलब्ध कराने के प्रयास किये जा रहे हैं। केंटीन व्यवस्था के साथ कृषक विश्राम-गृह भी बनाये जा रहे हैं। मंत्री पटेल ने बुधवार को हरदा मुख्य मार्ग से मण्डी गेट तक पहुँच मार्ग के डामरीकरण, सुलभ शौचालय के सामने कांक्रीट रोड, मण्डी प्रांगण में सूचना-केन्द्र एवं हम्माल विश्राम-गृह का निर्माण, केंटीन में अतिरिक्त निर्माण कार्य के साथ कृषक विश्राम-गृह के सामने पेवर ब्लॉक लगाने के कार्य का भूमि-पूजन किया।

भूमि-पूजन कार्यक्रम में सांसद दुर्गादास उइके, विधायक संजय शाह, अध्यक्ष जिला पंचायत गजेन्द्र शाह, उपाध्यक्ष दर्शन सिंह गहलोत, नगरपालिका अध्यक्ष देवेन्द्र भारद्वाज, अमर सिंह मीणा सहित जन-प्रतिनिधि उपस्थित थे।